डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव । ग्रामोद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्था चाम्पा एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बरगढ़ (उड़ीसा) में जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर एवं लेटेराल एण्ट्री के माध्यम से सीधे तृतीय सेमेस्टर मेें प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियेां से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु कक्षा 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी विषय सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 15 से 23 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 17 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के लेटेराल एण्ट्री के माध्यम से सीधे तृतीय सेमेस्टर मेें प्रवेश हेतु गणित, भौतिकी एवं रसायन विषय सहित कक्षा 12वीं की परीक्षा के साथ वस्त्र प्रौद्योगिकी में अतिरिक्त विषय सहित 10वीं परीक्षा के साथ 2 वर्ष का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रशिक्षण प्राप्त या 12वीं परीक्षा के साथ 2 वर्ष का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे। इसके लिए आयु सीमा 17 से 25 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 17 से 27 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। इस संबंध में अन्य जानकारी एवं आवेदन पत्र संस्थान के वेबसाईट www.iihtchampa.org.in से प्राप्त की जा सकती है। स्वप्रमाणित आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, ईमेल [email protected] या स्वयं उपस्थित होकर 10 जून 2025 को शाम 5 बजे तक प्राचार्य भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान मड़वा प्लांट रोड लछनपुर चौक चाम्पा जिला जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) पिन 495669 में जमा किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा इन्द्रावती भवन नवा रायपुर एवं जिले में जिला हाथकरघा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment