“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ , ग्राम बड़ेटेमरी में लगी कृषक चौपाल
-5 जून को झलप, छिलपावन, बुन्देली, कोल्दा, जोगनीपाली एवं पाटसेन्द्री में लगेगी कृषि चौपाल
महासमुंद / “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ के अंतर्गत जिले के ग्राम बड़ेटेमरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना है।
इस दौरान किसानों को प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य, ड्रोन तकनीक, कृषि यंत्रीकरण, तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा खरीफ सीजन की विशेष तैयारी और फसल विविधीकरण के तरीके किसानों को सिखाए गए तथा उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान मोर गांव मोर पानी अभियान की जानकारी दी गई तथा सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी के सरपंच एवं उपसरपंच, उपसंचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग तोमर, कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद के डॉ. कुणाल चंद्राकर, आईसीएआर डॉ. श्रीधर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री विवेक पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, उन्नत कृषक, ग्राम पंचायत सदस्य, एवं कृषि विभाग तथा सहयोगी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और उन्नत कृषकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए, जिससे स्थानीय किसानों को अपने जैसे साथियों से प्रेरणा मिली। इस अभियान के माध्यम से जिले के किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचार और स्थायी विकास के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय में भी सुधार हो सके।
उल्लेखनीय है कि “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ अंतर्गत गुरूवार 05 जून को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत क्लस्टर ग्राम पंचायत झलप, छिलपावन, पिथौरा अंतर्गत बुन्देली, कोल्दा व सरायपाली अंतर्गत जोगनीपाली एवं पाटसेन्द्री में चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह शुक्रवार 06 जून को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कौंवाझर, भोरिंग, पिथौरा के ग्राम सुखीपाली, बढ़ईपाली एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बंसुलाडरी एवं साल्हेभाठा में, शनिवार 07 जून को बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरौद, बोडराबांधा, पिथौरा अंतर्गत ग्राम पथरला, बम्हनी एवं बसना अंतर्गत ग्राम बाराडोली व चनाट में, 09 जून को बागबाहरा के ग्राम पंचायत कोमा, दाबपाली, पिथौरा के पेन्ड्रावन, सलडीह व बसना अंतर्गत बड़ेसाजापाली, लम्बर में, 10 जून को बागबाहरा विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत कोमाखान व बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परकोम, रोहिना, भंवरपुर भूकेल व ठूठापाली में, 11 जून को बागबाहरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनगासेर, मोंगरापाली स, बसना अंतर्गत बरौली, बंसुला, बड़ेडाभा व चिमरकेल तथा 12 जून को बागबाहरा विकासखण्ड के क्लस्टर ग्राम पंचायत खोपली, बागबाहरा कला, बी.के. बाहरा, पतेरापाली एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत बेमचा व बम्हनी में चौपाल का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
Leave A Comment