बलरामपुर पुलिस ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए का 14 क्विंटल से अधिक डोडा किया जब्त
बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना बसंतपुर पुलिस ने सरहदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 14 क्विंटल 44 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (डोडा) बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे धनवार चेकपोस्ट पर की गई, जहां एक संदिग्ध ट्रक से यह भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया।
यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में संचालित किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक धनवार आरटीओ बैरियर के पास खड़ा है, जिसमें अवैध सामग्रियां हो सकती हैं। सूचना मिलते ही थाना बसंतपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मौके पर कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली।
जांच के दौरान ट्रक में 10 बोरियों में भरा हुआ करीब 14.44 क्विंटल डोडा पाया गया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत तौला गया और मौके पर ही जब्त किया गया। इसके बाद थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बड़ी सफलता से यह स्पष्ट होता है कि बलरामपुर पुलिस सरहदी इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु न केवल सजग है, बल्कि ठोस रणनीति के साथ काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति या गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रकरण की विवेचना जारी है और जल्द ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
Leave A Comment