नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद
- एसडीओपी- टीआई घायल
- पैदल गश्त पर निकले थे
- दुखद घटना-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
सुकमा। सुकमा जिले के कोटा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर कोंटा डिविजन के एडिशनल एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। घटना में कोंटा एसडीओपी भानुप्रपात चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला घायल हो गए हैं। मौके पर अतिरिक्त फोर्स को रवाना किया गया है। .
दरअसल नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।. इसे लेकर एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान कोंटा- एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए। इस विस्फोट में कुछ और अधिकारी और जवान घायल हुए हैं। सभी घायलों का कोन्टा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
दुखद घटना-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "्र सुकमा आकाश राव गिरिपुंजे कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट में घायल होने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। वे एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए बहुत दुख का विषय है। तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है..."
Leave A Comment