नेशनल मिशन ऑन आंयल सीड अंतर्गत मूल्य श्रृंखला भागीदार के चयन हेतु मुहर बंद आवेदन 12 जून तक
बालोद, ।नेशनल मिशन ऑन आंयल सीड् अंतर्गत मूल्य श्रृंखला भागीदार के चयन हेतु मुहर बंद आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि विभाग ने बताया कि जिले के बालोद, गुरुर, गुण्डरदेही, डौण्डी लोहारा एवं डौण्डी में वैल्यू चेन क्लस्टर संचालन के तहत कृषकों का चयन, बीज वितरण, स्वाइल हेल्थ जांच, कृषक प्रशिक्षण, कृषक खेत पाठशाला, कृषि मैपर में पंजीयन, कृषकों को उत्पाद विक्रय हेतु लिंकेज, प्लेटफार्म उपलब्ध कराने, सलाहकार सेवाओं प्रसार संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन मूल्य श्रृंखला भागीदार के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध मेें मूल्य श्रृंखला भागीदार के चयन हेतु इच्छुक एफ.पी.ओ., स्व सहायता समूह, सहकारी संस्था से 12 जून को शाम 05.30 बजे तक मुहर बंद आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके साथ ही प्राप्त आवेदन 16 जून को दोपहर 03 बजे खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल रजिस्टर्ड, स्पीड के माध्यम से ही स्वीकर किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय उप संचालक कृषि, न्यू टाउनहाल, पी. डब्लू डी. कालोनी के सूचना पटल एवं जिले के वेबासाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन प्राप्त की जा सकती है।
Leave A Comment