पीएमएफएमई योजनांतर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर पलारी में 12 जून को
बलौदाबाजार, /जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार द्वारा विकासखण्ड स्तर पर जिले के सभी जनपद पंचायतों में पीएमएफएमई योजनांतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 12 जून को जनपद पंचायत पलारी, 16 जून जनपद पंचायत कसडोल, 20 जून जनपद पंचायत भाटापारा, 23 जून जनपद पंचायत सिमगा एवं 24 जून को जनपद पंचायत बलौदाबाजार में शिविर का आयोजन होगा।
पीएमएफएमई योजनांतर्गत खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्यमों यथा- मसाला उद्योग, मुरमुरा (मुरी), पोहा, मिनी राईस मिल, पशु आहार, बेकरी उत्पाद, आईसक्रीम, दलिया, नमकीन, मिक्चर, चिप्स, मिठाई निर्माण, आचार, पापड़, जैम, जेली, जूस एवं पल्प अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान है। साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट pmfme.mofpi.gov.in में जाकर आंनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।
Leave A Comment