वृहद वृक्षारोपण अभियान में 2 लाख पौधों का होगा रोपण
-नेशनल मिशन फॉर ईडिबल आयल पॉम के तहत 500 हेक्टेयर में लगाए जाएंगे पॉम ट्री
बलौदाबाजार, / कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने आगामी बरसात के मौसम में वृहद वृक्षारोपण अभियान में 2 लाख पौधरोपण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों क़ो दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए देने के लिए वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने वन विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्लांटेशन के तहत ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, सहकारी समितियों तथा मण्डी परिसर में वृक्षारोपण कराएं। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भी वृक्षारोपण हेतु योजना बनाएं।
कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि नेशनल मिशन फॉर इडिबल आयल पॉम अंतर्गत बलौदाबाजार -भाटापारा जिले का चयन हुआ है। इसके तहत जिले में लगभग 500 हेक्टेयर क्षेत्र में पॉम ट्री का रोपण का लक्ष्य है। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों क़ो उन्नत किसानों का चयन करने और अभियान की जानकारी देते हुए पॉम ट्री लगाने हेतु प्रोत्साहित करने कहा। इस अभियान के तहत पॉम ट्री लगाने वाले किसानो क़ो बाई -बैक की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फसल परिवर्तन चक्र में भी मददगार होगा।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग अंतर्गत राजस्व प्रकारणों की समीक्षा करते हुए 1 वर्ष से लंबित प्रकरणों का निराकरण में तेजी लाने तथा बारिश से पहले सीमांकन व बटांकन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व न्यायलय के साथ ही मैदानी कार्यो क़ो भी तत्परता से पूरा करने तहसीलदारों क़ो निर्देशित किया। इसके साथ ही आरबीसी 6-4, भू -अर्जन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, किसानों क़ो खाद -बीज़ की उपलब्धता, सीपी ग्राम्स, पीजएन का लंबित आवेदन की समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपडद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment