अधीक्षण अभियंता ने निगम के 35 नए उप अभियंताओं को दी तकनीकी जानकारी
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त ृ विश्वदीप और मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र के निर्देश पर नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर ने नगर पालिक निगम के 35 नए उप अभियंताओं को मैजरमेंट बुक रिकार्ड, निविदा प्रक्रिया एवं गुड कंस्ट्रक्शन प्रेक्टिसेज पर आधारित कार्यशाला में तकनीकी तकनीकी जानकारी दी।
निगम सामान्य सभा सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर,सहित सहायक अभियंता शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता अर्जिता दीवान उपस्थित थे।
Leave A Comment