अभिनव वाचन स्पर्धा के लिए प्रतिस्पर्धियों को 'कर हर मैदान फतेह’ पुस्तक वितरित
0- प्रतिभागियों के अधिक संख्या में पहुंचने के कारण पुस्तकों का स्टॉक खत्म, अब एक और खेप मंगवाई जाएगी
रायपुर। मध्य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर द्वारा आयोजित अभिनव वाचक प्रतियोगिता के लिए ‘कर हर मैदान फतेह’ पुस्तक बुधवार को दोपहर चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल कार्यालय में प्रतिस्पर्धियों में वितरित की गई। अब इस पुस्तक का वाचन कर प्रतिभागी अभिनव वाचक प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे। मराठी साहित्य समिति की प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि निश्चित संख्या में मंगवाई गई पुस्तकों की तुलना में अधिक संख्या में प्रतिभागी पहुंचे इसीलिए बचे हुए परीक्षार्थियों के लिए अगले खेप में कुछ और पुस्तकें आसपास के परीक्षा केंद्रों से मंगवाई जाएंगी। ताकि कोई भी प्रतिस्पर्धी अभिनव वाचन प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित न रहे।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आहूत की जाने वाली परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र मंडल रायपुर में भी महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्र होने की वजह से आयोजित की जा रही है। कुमुद लाड के मुताबिक पुस्तक लेने को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार महाराष्ट्र मंडल रायपुर परीक्षा केंद्र में रिकॉर्ड संख्या में परीक्षार्थी अभिनव वाचक स्पर्धा में शामिल होंगे।
Leave A Comment