एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी शिविर कैंप का आयोजन
दुर्ग/ जिला आयुष अधिकारी दुर्ग डॉ. दिनेश चंद्रवंशी के निर्देशानुसार आयुषमान आरोग्य मंदिर नगपुरा के द्वारा 08 जुलाई 2025 ग्राम ढाबा में निशुल्क एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, ग्राम ढाबा के सरपंच श्री कमल नारायण साहू के द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया गया। शिविर में आयुर्वेद के 333, होम्योपैथी के 115, शुगर के 55, मोतियाबिंद 1 ग्रामवासी ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में प्रभारी डॉ. टिकेश्वरी गनवीर, डॉ. समलित ठाकुर, डॉ. मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. सुमन साहू, डॉ. एकता चन्द्राकर, डॉ. संतोषी यादव, फार्मासिस्ट श्री सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय, श्री मनीराम सिन्हा, श्री खिलेश देशमुख, श्री महेश बंजारे औषधालय सेवक श्री सचिन शर्मा, श्री भिलेन्द्र वर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
Leave A Comment