बड़े नालों सहित टूटे पाइपलाइन का निरीक्षण किये आयुक्त
भिलाई नगर। जुनवानी रोड स्थित एम जे कॉलेज शमीपस्थ नाला में टूटे सप्लाई लाइन सहित नालों में चल रहे सफाई कार्य का निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ निरीक्षण किए।
जूनवानी रोड नाला निरीक्षण के दौरान स्थल पर मौजूद जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना को निर्देशित किए हैं कि सभी बड़े नालों सहित छोटे नालों का विशेष अभियान चलाकर सफाई कराया जाए। 3 दिवस पूर्व भारी बारिश के कारण नाला में टूटे सप्लाई लाइन का तत्काल सुधार हेतु सहायक अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा को निगम आयुक्त ने निर्देशित किये हैं । पाइपलाइन सुधार कार्य में 2 दिन लगने की संभावना है। जिससे कोहका स्थित हाउसिंग बोर्ड के सभी घरों में समयानुसार पानी मिलने लगेगी। पाइपलाइन टूटने के पश्चात तात्कालिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इंदु आई टी स्कूल के सामने नाला, शांति नगर नाला में सफाई गैंग लगाकर कार्य कराया जा रहा है। सुपेला गदा चौक नाला एवं पुल चौड़ाई बढ़ाने हेतु किए गए कार्य का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल, नोहर वर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, किस्टोफर पॉल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Leave A Comment