*वृक्षारोपण पोधे लगाना ही नहीं बल्कि जैव विविधता को वापस लाने की पहल भी*
*171 हेक्टेयर क्षेत्र में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य*
बलौदाबाजार / वन विभाग द्वारा इस वर्ष कैम्पा योजना के अंतर्गत किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में पारिस्थितिकी की बहाली और जैव विविधता पुनर्स्थापना के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इस वर्ष 2025 में कैम्पा योजना के अंतर्गत कुल 9 स्थलों का चयन किया गया है जिनमें कुल 171.49 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 1,16,081 पौधों का रोपण किया जा रहा है।
*वैज्ञानिक पद्धति का समावेश*- वृक्षारोपण स्थल चयन के समय हर स्थल का मिट्टी परीक्षण और बेसलाइन सर्वे किया जाएगा जिसमें वर्तमान में उस क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होगी और वृक्षारोपण के बाद मृदा ,मिट्टी के नमी , जलवायु और जीव जंतुओं के वापसी में आने वाले बदलाव क़ी जानकारी मिलेगी। साथ ही इन अपेक्षित परिणामों से दीर्घकालिक पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित होगा । इस योजना में स्थानीय प्रजातियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे यह न केवल जैव विविधता में वृद्धि करेगा बल्कि वन्यजीव जैसे कीट -पतंगे, पक्षियों को भी एक उपयुक्त आवास उपलब्ध कराने में मदद करेगा ।
*जन-समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास*- बलौदाबाजार वनमण्डल अधिकारी गणवीर धम्मशील नें बताया कि दीर्घकालिक पारिस्थितिकीय सुधार की दिशा में यह एक ठोस प्रयास है। इससे स्थानीय वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आवास तैयार होंगे। ग्रामीणों को हरियाली का लाभ मिलेगा और जलमृदा-संरक्षण के परिणाम सामने आएंगे।साथ ही इस पहल में जन-समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने से पर्यावरण और वन्यजीव के संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Leave A Comment