कृषकों क़ो बैटरी स्पेयर व अरहर बीज मिनिकिट वितरित
बलौदाबाजार/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार क़ृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड बलौदाबाजार के ग्राम सुनसुनिया में एक्सीटेंशन रिफार्म आत्मा अतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में किसानो क़ो क़ृषि विभाग कि विभिन्न योजनाओं क़ी जानकारी प्रदान क़ी गई। इसके साथ ही डीएमएफ अंतर्गत 20 कृषकों क़ो बैटरी स्पेयर व 30 कृषको क़ो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण योजना अंतर्गत अरहर बीज़ मिनीकिट का वितरण किया गया।
वर्तमान खरीफ सीजन में डीएपी के स्थान पर एसएसपी अथवा एनपीके उर्वरक के उपयोग हेतु कृषको क़ो सलाह दी गई। साथ ही विभिन्न फसलों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग के माध्यम से खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया।उर्वरक के उपयोग में कमी हेतु नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी छिड़काव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। फसल बीमा योजना अंतर्गत खेती में जोखिम से बचाव हेतु कृषको क़ो फसलों के बीमा के लिए प्रोत्साहित किया गया।कृषको क़ो कुल बीमा का मात्र 2 प्रतिशत देय होगा, शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा। फसल बीमा के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी एवं पुष्प उत्पादन क़ी तकनीकी जानकारी दी गई वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में मौसमी बिमारी एवं उसके उपचार क़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनपद सदस्य शांता देवी यादव,अमित बारले,सरपंच रोशनी मांझी,उप सरपंच शरद कुमार केवट, वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी लोकनाथ दीवान,ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संतोष साहु सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Leave A Comment