निगम भिलाई द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में दी जाएगी रिवॉल्विंग ट्राफी
भिलाई नगर। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव पांडेय के नेतृत्व में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा एक नई पहल की गई है, जो निगम क्षेत्रांतर्गत निवासरत लोगो के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में अनूठा है। रिवॉल्विंग (घूमती हुई) ट्राफी के तहत भिलाई शहर के श्रेष्ठ वार्ड, श्रेष्ठ स्कूल, श्रेष्ठ महाविद्यालयों हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। घूमती हुई (रिवालविंग) ट्राफी प्रतिमाह जो श्रेष्ठ रहेगा, उनको पूर्व विजेता से प्राप्त होगा। जिस प्रकार वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, पृथक्करण कचरा संग्रहण, मैनुअल/मेकेनिकल स्वीपिंग, नाला सफाई, बैकलेन सफाई, जी.व्ही.पी. पांईट, सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय, पार्क स्वच्छता, निदान 1100, स्वास्थ्य जांच शिविर, सामुदायिक भागीदारी, सीवर निराकरण, पेयजल लाईन एवं मुख्य मार्ग पर पैच रिपेयर में प्रथम विजेता होगा, उस वार्ड के पार्षद को रिवॉल्विंग ट्राफी दिया जाएगा।
इसी प्रकार अन्य वार्डो में अलग-अलग विजेता होने पर उस वार्ड के पार्षदो को पूर्व विजेता पार्षद से विजेता वार्ड पार्षद को ट्राफी प्रदान किया जाएगा। यह ट्राफी प्रतिमाह अलग-अलग विजेताओं के पास से होकर गुजरता रहेगा। इसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में अलग-अलग कार्यो के लिए अंक का निर्धारण किया गया है, गठित समिति द्वारा अंको की गणना कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किया जाएगा। उसके आधार पर ही रिवॉल्विंग ट्राफी प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले स्वच्छता प्रहरी के लिए मेडल भी प्रदान किया जाएगा। इस ट्रॉफी के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का विशेष योगदान है । कोटक महिंद्रा बैंक की इस प्रयास से शहर वासियों को स्वच्छता का नया सौगात मिलेगा। नगर निगम में आयुक्त से चर्चा के दौरान प्रवीण उपाध्याय एवं कोटक महिंद्रा बैंक टीम के सदस्य शामिल रहे।
Leave A Comment