मिलिट्री कंपनी कमांडर सहित 13 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
-पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी गई
कांकेर। जिला पुलिस बल और बीएसएफ द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मिलिट्री कंपनी नम्बर 01 कमांडर सहित 13 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर 62 लाख का इनाम घोषित था। यह सभी नक्सली कांकेर जिले के रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी एवं माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुर्नवास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलीसेला ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि बदलाव की एक सशक्त पहल एवं शासन की आत्मसमर्पण एंव पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सीपीआई माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत परतापुर, रावघाट एरिया कमेटी एवं माड़ डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर शासन की इनामी पालिसी के तहत् उक्त 01 माओवादी सदस्य पर 10 लाख, 04 माओवादी सदस्य पर 08 लाख, 03 माओवादी सदस्या पर 05 लाख एवं 05 माओवादी सदस्यों पर 01-01 लाख रुपए, इस प्रकार कुल-62 लाख रुपए का इनाम घोषित थौ। इन्हें आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये प्रदान की गई है।
Leave A Comment