निगम भिलाई द्वारा लगभग 1180 कुत्तो का बधियाकरण किया जा चुका है
भिलाईनगर। दैनिक समाचार पत्र हरिभूमि में दिनांक 25.07.2025 को शीर्षक ’’डेढ़ साल में कुत्तों की संख्या दोगुनी, हर दिन डाॅग बाइट के 100 से ज्यादा केस’’ समाचार प्रकाशित किया गया है। हरिभूमि में प्रकाशित समाचार दुर्ग जिले से संबंधित है, जिसमें सर्वप्रथम टाउनशिप क्षेत्र का फोटो डालकर और नगर निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली के संबंध में प्रकाशित किया गया है। नगर निगम भिलाई द्वारा विगत 5 माह से निरंतर कुत्तों को पकड़कर बधिया करण के उपरांत उसी स्थान पर छोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुत्तों को जहां से पकड़े गए है, वहीं छोड़ने का प्रावधान है। मार्च 2025 से अत तक लगभग 1180 कुत्तों का बधिया करण किया जा चुका है। यह भी उल्लेखनीय है कि टाउनशिप क्षेत्र में कुत्तों का बधिया करण भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा किया जाता है।
Leave A Comment