कलेक्टर एसपी पहुंचे, शिव महापुराण आयोजन स्थल के व्यवस्था का निरीक्षण करने।
भिलाई/ नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में दिनांक 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन करेंगे। इसमें हजारों श्रद्धालु आकर कथा का श्रवण करेंगे। सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आज जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसपी विजय अग्रवाल, अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर, कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक, नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह से पूरी जानकारी प्राप्त किये। कहां पर पंडाल लग रहा है, भक्तों को रुकने की व्यवस्था क्या है, किस प्रकार से भक्त बैठेंगे, उनके आने-जाने की मार्ग क्या होगा, जो लोग रुकेंगे उनके लिए भोजन व्यवस्था, शौचालय, पानी, इत्यादि के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त किये। कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। दया सिंह ने बताया कि सभी चीज का स्थान निर्धारित हो गया है। कहां पर भोजन बनेगा, कहां पर परोसा जाएगा, किस प्रकार से भोजन वितरण किया जाएगा, भक्तों के आने व जाने की व्यवस्था, वीआईपी गेट कहां होगा, कार्यकर्ता लोग किस प्रकार से एक दूसरे का सहयोग करेंगे सभी जानकारी दिए। यह भी देखने में आया कि भक्त लोग 7 दिन पहले से ही अपने टोली के साथ आ गए हैं। वहीं पर भजन गाते हुए श्रद्धापूर्वक रह रहे हैं। उनका कहना है हम अपना जगह सुरक्षित रखते हैं, जिसे आसानी से शिव महापुराण सुन सके। आने वाले श्रद्धालुओं को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। समय से पूर्व आकार के अपना स्थान सुरक्षित कर लेंगे तो अच्छा रहेगा। एक दूसरे का सहयोग करेंगे, यहां पर मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि किसी प्रकार से कोई और सुविधा न हो। नगर निगम भिलाई के तरफ से आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार पांडे के द्वारा अधिकारी कर्मचारी यो की ड्यूटी लगाई गई है जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भक्तों को आने-जाने हेतु यातायात सुविधा का ध्यान दिया जा रहा है। गाड़ियों के पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
Leave A Comment