तीज क्वीन का ताज सरिता को, आलता में ऊषा, मेहंदी में चंपा और व्यंजन में सीमा ने मारी बाजी

- हमर संगवारी ग्रुप के बैनर तले तीज महोत्सव लोक परंपराओं के बीच मना
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लबहाउस में रविवार को हमर संगवारी ग्रुप के बैनर तले सावन तीज महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपराओं के बीच मनाया गया। पूर्व एल्डरमैन कीर्तिलता वर्मा की देखरेख में मनाए गए इस महोत्सव में फैशन शो, आलता, मेहंदी तथा व्यंजन प्रतियोगिता भी रखी गई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल तथा समूह नृत्य भी पेश किए गए। फैशन शो प्रतियोगिता में तीज क्वीन का ताज सरिता देशमुख के सर सजा, जबकि फर्स्ट रनरअप सारिका साहू तथा सेकंड रनरअप दीपा सिन्हा रही। सौंदर्य प्रतियोगिता में खूबसूरती और बुद्धि का अद्भुत संगम देखने को मिला।
फैशन शो में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सभी प्रतियोगिताओं में यूट्यूबर शारदा देशलहरा एवं छत्तीसगढ़ी लोक गायिका डॉ नीतू साहू ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अन्य नतीजों के मुताबिक आलता में ऊषा साहू पहले, सरिता देशमुख दूसरे और श्यामा सिन्हा तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेहंदी में चंपा वर्मा फर्स्ट, प्रतिभा देवांगन सेकंड और सरिता देशमुख थर्ड पोजीशन में रही। उधर व्यंजन में सीमा देवांगन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि लता साहू एवं बबीता केला को द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। चावल के आटे से लगभग पंद्रह लजीज व्यंजन बने थे, जिसमें फरा, अनरसा, मैगी फरा, मुर्कू, नमकीन, ढोकला, दूध फरा, गुलाब जामुन, कतरा, चीला, छत्तीसगढ़ी रसगुल्ला तथा रसमलाई प्रदर्शित की गई। ममता वर्मा ने शेरो शायरी के बीच कार्यक्रम का संचालन किया।
महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद तालियों की गड़-गड़ाहट के बीच अनीता मनीष सोनी ने तुम्ही मेरी मंजिल तथा नारायणी सिन्हा ने इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत को सधे हुए सुर में गाया। इसके बाद तालपुरी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मी गानों पर धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। पेशेवर नर्तकियों को मात देने वाली नर्तकियों में ममता वर्मा, गायत्री देवांगन, हिमानी सिंग, सारिका साहू, आशा वर्मा, प्रतिभा ऊर्वषा, योगिता देवांगन, नीलू बेलचंदन, सत्यभामा, नीतू चंद्राकर, कविता एवं दीपा, बबीता साहू और ऊषा साहू शामिल हैं।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment