निगम एवं गौसेवकों का कोसा नगर गोठान में संयुक्त वृक्षारोपण
भिलाई नगर । कोसा नगर गोठान में आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के उपस्थिति में नगर निगम भिलाई टीम एवं गौ सेवकों के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया है।
विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल के अत्यावश्यक कार्यों में व्यवस्तता के कारण उनके मंशानुरूप नीम और आम का पेड़ लगाया गया।
नगर निगम उद्यान विभाग एवं श्री राधा कृष्णा गौ सेवा संघ द्वारा सुरक्षा का पूर्णतः इंतजाम करते हुए 8 से 10 फीट के बड़े पौधों का रोपण किया गया है। सुरक्षा हेतु सीमेंट पोल स्थापित कर चैन लिंक फेंसिंग कराया गया है । वृक्षारोपण हेतु वातावरण एवं क्षेत्र के अनुकूल प्रजातियों का चयन किया गया है । 80 रोपित पौधों में मुख्य रूप से पीपल, आम, नीम, बादाम, गुलमोहर, कदंब एवं महोगनी है। पशुओं को छाया प्रदान करने के लिए यह पेड़ बहुत फायदेमंद रहेगा और वातावरण भी अनुकूल रखेगा । श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संघ विगत 10 वर्ष से दुर्ग जिला के विभिन्न गोठानो में अपना सेवाएं दे रहे हैं । गौ सेवा संघ का सेवाभाव जैसे कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। गोठान के वृक्षारोपण में महापौर परिषद के सदस्य केशव चौबे, संदीप निरंकारी, जोन 1 आयुक्त अजय राजपूत, जोन 4 आयुक्त अमरनाथ दुबे, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, विनोद गौतम, श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संघ के संरक्षक प्रदीप लेखवानी, अध्यक्ष विजय जसवानी, उपाध्यक्ष जगदीश केवलतानी, सचिव हरीश केवलतानी, गौसेवक संजय तिवारी सहित अन्य गौ सेवक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment