ब्रेकिंग न्यूज़

अग्निकुल क्षत्रिय समाज के चुनाव में आओ मिलकर चलें पैनल का दबदबा

 डिल्लेश्वर राव अध्यक्ष, कामाक्षी पैनल के पापाराव महासचिव निर्वाचित

-टी सहदेव

 भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज के हुए चुनाव में आओ मिलकर चलें पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी टी डिल्लेश्वर राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी कामाक्षी पैनल के इसी पद के प्रत्याशी पी पापाराव को भारी मतों से पराजित कर दिया है। डिल्लेश्वर के पक्ष में 346 जबकि पापाराव की झोली में सिर्फ 210 वोट ही पड़े। सर्वाधिक मत डिल्लेश्वर ने ही बटोरे। इसके साथ ही डिल्लेश्वर राव ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है। वहीं महासचिव पद पर कामाक्षी पैनल के बी पापाराव ने अपने विरोधी आओ मिलकर चलें के इसी पद के उम्मीदवार ए श्रीनिवास राव को 279 के मुकाबले 258 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी।
इस चुनाव की सबसे खास बात है कि नौ शीर्ष पदों नौ में से सात पदों पर आओ मिलकर चलें पैनल के प्रत्याशियों ने उलटफेर करते हुए जीत का परचम लहराया है, जबकि कामाक्षी पैनल को दो पदों से ही संतोष करना पड़ा। कामाक्षी पैनल के एक और प्रत्याशी टी तुलसीराव ही उपाध्यक्ष पद की सीट बचाने में कामयाब रहे, वहीं इसी पद पर आओ मिलकर चलें के उम्मीदवार आर बालकृष्णा भी जीत गए। जहां तुलसीराव के पक्ष में 304 वहीं बालकृष्णा के पक्ष में 267 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े अन्य दो प्रत्याशियों जोगेश्वर राव तथा वी कोटेश्वर राव को हार का स्वाद चखना पड़ा। दूसरी ओर कोषाध्यक्ष के एक और महत्वपूर्ण पद पर आओ मिलकर चलें के प्रत्याशी टी मानेश्वर राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी आर वासुदेव को मात दी है। मानेश्वर के पक्ष में 273 तथा वासुदेव के पक्ष में 258 मत पड़े।
अन्य नतीजों के मुताबिक उप कोषाध्यक्ष पद पर टी रघुनाथ राव ने पी शंकरराव को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। रघुनाथ को 274 तथा शंकरराव को 256 वोट मिले। सह सचिव पद पर बी गणपति तथा आर जनकराम को कामयाबी मिली, तो दूसरी तरफ डी श्यामसुंदर एवं पी संन्यासी राव को हार का सामना करना पड़ा। उधर सचिव पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे डी जगपति राव अपने विरोधी टी डिल्लेश्वर राव से यह सीट छीनने में सफल रहे। कार्यकारिणी में जगह बनाने में बी लोकनाथम, बी पवन, बी रामाराव, बी जगदीश, बी प्रकाश राव, सी बालकृष्णा, डी वेंकटराव, एन वेंकट रमना, जे अप्पाराव, एम डिल्लेश्वर राव, ए बालकृष्णा तथा डी तुलसीराव को सफलता मिली।
  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english