सावन के अंतिम सोमवार को तालपुरी में रागमंजरी की भजन संध्या आयोजित
टी सहदेव
भिलाई नगर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तालपुरी बी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर प्रांगण भक्ति रस में डूब गया, जब भिलाई की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था 'राग मंजरी' द्वारा आयोजित भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' जैसे प्रेरणादायक भजन से हुआ, जो सीधे श्रोताओं के हृदय में उतर गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ हुईं, जैसे 'महादेव शंकर हैं जग से निराले', 'हे शंभु बाबा मेरे भोलेनाथ', 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' और 'बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया'। इन भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति राग मंजरी के गायक-गायिकाओं संध्या सरकार, जगदीश बामनिया, तिलक वर्मा, प्रमोद ताम्रकार, जीवनंदन वर्मा, रौशनी साहू, जान्हवी दत्ता एवं तपन कुमार नाथ ने दी।
शिव भक्तों की भारी उपस्थिति और समर्पण ने इस संध्या को एक अद्वितीय आध्यात्मिक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया। मंदिर परिसर घंटियों और जयकारों की गूंज से मंत्रमुग्ध हो उठा। हर भजन के साथ दर्शकों का उत्साह और श्रद्धा नई ऊँचाइयों को छू रही थी। कार्यक्रम संयोजक मंडल द्वारा विशेष रूप से उपस्थित शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारीगणों, तालपुरी बी ब्लॉक के निवासियों तथा श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाया। राग मंजरी परिवार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी प्रतिभागी गायकों, तकनीकी सहयोगियों, मंदिर समिति और श्रद्धालुजनों को हृदय से धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के भक्ति-संगीत आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment