डेयरी संचालक अरविन्द सिंह ठाकुर पर एफआईआर दर्ज करने दिया आवेदन
निगम जोन 8 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने डीडी नगर थाना प्रभारी को सरोना मार्ग में डेयरी के पशुओं को छोड़ने के कारण आये दिन दुर्घटना
जोन 8 द्वारा वार्ड 19 में दो डेयरी संचालकों पर 3000 रूपये की ई चालान कार्यवाही
रायपुर/ नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के मार्गनिर्देशन में निगम जोन 8 क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं की धरपकड़ सहित डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है.
अभियान के अंतर्गत आज 5 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गोठान भेजा गया है।
इसके साथ ही नगर निगम जोन 8 द्वारा 2 डेयरी संचालकों वार्ड क्रमांक 19 के क्षेत्र में डेयरी संचालक हरिनन्द झा पर 1000 रुपये एवं प्यारेलाल यादव पर 2000 रुपये कुल 3000 रूपये की ई चालान कार्यवाही की गयी है ।
वहीं नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन क्षेत्र के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में पार्थिवी प्राविन्स के समीप मुख्य मार्ग पर डेयरी संचालक अरविंद सिंह ठाकुर द्वारा अपनी डेयरी के पशुओं को बार- बार समझाईश दिए जाने के बाद भी सड़क मार्ग सरोना क्षेत्र में छोड़ देने और इस कारण वहाँ मार्ग में आये दिन सड़क दुर्घटना होने के चलते सम्बंधित डी डी नगर क्षेत्र पुलिस थाना के प्रभारी के पास शिकायत कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही डेयरी संचालक अरविन्द सिंह ठाकुर के विरुद्ध करने एफआईआर दर्ज करने आवेदन नगर निगम जोन 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन ने दिया है।





.jpeg)








Leave A Comment