महानदी-इंद्रावती के बीच हुआ फर्स्ट लीग फुटबॉल मैच ड्रॉ
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में रविवार को रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में महानदी और इंद्रावती के बीच हुआ फर्स्ट लीग फुटबॉल मैच ड्रॉ हो गया। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन गोल दागे। सभी गोल मैदानी रहे। मैच का परिणाम निर्धारित करने के लिए न तो अतिरिक्त समय दिया गया और न ही पैनल्टी शूट आउट दिया गया। श्री चतुर्भुज मेमोरियल के सहयोग से अंडर 13 बालक वर्ग के लिए हुए मैच में महानदी टीम पीली जर्सी में जबकि इंद्रावती टीम सफेद जर्सी में थी। संयोजक ओपी मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को सेकंड लीग मैच होगा और इसी दिन क्वालीफाई कर चुकी टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
इस रोमांचक मैच में महानदी के अथर्व गढ़ेवाल ने सभी तीन गोल दागे, वहीं इंद्रावती के कप्तान अंशुमान पाढ़ी, फजल तथा विनय कुमार ने एक-एक गोल बनाया। फर्स्ट हॉफ में इंद्रावती ने दो गोल बनाए, जबकि जवाब में महानदी सिर्फ एक ही गोल बना पाई। लेकिन महानदी ने सेकंड हॉफ में वापसी करते हुए दो गोल बनाकर अपना बदला ले लिया। उधर इंद्रावती इस हॉफ में अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाई, उसे एक गोल बनाने में ही कामयाबी मिली। अंत तक दूसरा गोल बनाने के लिए वह तरस गई। दोनों टीमों के तीन-तीन गोल होने से मैच बराबरी पर छूटा।
महानदी की ओर से यश प्रजापति की कप्तानी में मोक्ष वर्मा, अथर्व गढ़ेवाल, नीतकर्ष गोंडनाले, भानुप्रताप सिंह, काव्यांश वर्मा, आदित्य सिंह, आदि, आरव गजभे, नैतिक खरे तथा अनुराग ने अपना दमखम दिखाया, दूसरी ओर इंद्रावती की ओर से अंशुमान पाढ़ी की कप्तानी में विनय कुमार, अंश नवरंगे, अमन, ए विहान नायडु, केएस करण कुमार, सूरज, वेदार्थ पालवल्सा, रेयान सिंह, निमित रॉय तथा फजल ने मोर्चा संभाला। इंटरनेशनल फुटबॉल रेफरी आरडी साव की निगरानी में खेले गए इस मैच में संजीव दास रेफरी और अमल दास व महेश विश्वकर्मा ने लाइन मैन की भूमिका निभाई। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, नलिन नीरज, डॉ. अरुण साहू, हरीश बैतुले, जोगाराव, अश्वनी शुक्ला तथा आर एस कन्नोजिया मौजूद रहे।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment