चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल ट्राॅफी पर महानदी ने इंद्रावती को हरा किया कब्जा
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के ऑर्किड ग्राउंड में हुए श्री चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल के फाइनल मैच में महानदी टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया है। अंडर 13 बालक वर्ग में पीली जर्सी में उतरी महानदी ने सफेद वर्दी में उतरी इंद्रावती को 1- 0 के स्कोर से शिकस्त दी। इस संघर्षपूर्ण मैच के फर्स्ट हॉफ में महानदी एक गोल ही दाग पाई, जबकि इंद्रावती विरोधी टीम के किले को भेद नहीं पाई, जिसके कारण वह आसान से दिखने वाले लक्ष्य को हासिल न कर पाई। सेकंड हॉफ में कोई भी टीम गोल न बना सकी। फाइनल में खेल का जौहर दिखाने वाली विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को श्री चतुर्भुज फाउंडेशन के संस्थापक अरुण श्रीवास्तव ने ट्रॉफी प्रदान की।यश प्रजापति की कप्तानी में उतरी महानदी के अन्य खिलाड़ियों में मोक्ष वर्मा, अथर्व गढ़ेवाल, नीतकर्ष गोंडनाले, भानुप्रताप सिंह, हर्ष, आदित्य सिंह, दर्श वर्मा, आरव गजभे, नैतिक खरे तथा आदि वर्मा शामिल थे, उधर अंशुमान पाढ़ी की कप्तानी में उतरी इंद्रावती टीम की ओर से विनय कुमार, अंश नवरंगे, तनिष्क सिंह, ए विहान नायडु, केएस करण कुमार, अमन राय, वेदार्थ पालवल्सा, रेयान सिंह, निमित रॉय और प्रियांश सिंह दक्ष ने मोर्चा संभाला था। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी आरडी साव की निगरानी में खेले गए इस मैच में हरीश बैतुले ने कोच की भूमिका निभाई, जबकि संदीप दास रेफरी एवं अमलदास व महेश विश्वकर्मा लाइन मैन बने थे।चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल मैच एक घंटे का हुआ, जिसे आधे-आधे घंटे के दो हॉफ में विभाजित किया गया। महानदी की ओर से आदि वर्मा ने मैच के 29 वें मिनट में पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक बरकरार रही। 15 अगस्त को हुआ सेकंड लीग मैच भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया। जिसमें महानदी ने 2-1 स्कोर से जीत दर्ज की। इस मैच में महानदी के अथर्व और आदि ने एक-एक गोल तो दूसरी तरफ इंद्रावती के तनिष्क ने सिर्फ एक ही गोल बनाया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment