तालपुरी में आयोजित फैशन शो में हिमानी, आशा और श्यामली बनीं तीज क्वीन
-तालपुरी की महिलाओं ने ट्रेडिशनल और एडवांस लुक का खूबसूरत नजारा पेश किया
-एकल और समूह नृत्य का छाया जादू
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में रविवार को महिला समिति के सहयोग से तीज मिलन समारोह पर फैशन शो का शानदार आयोजन किया गया। खचाखच भरे क्लब हाउस में आयोजित इस शो में तालपुरी की महिलाओं ने ट्रेडिशनल और एडवांस लुक का खूबसूरत नजारा पेश किया। रैंप पर दिलकश अंदाज में जब प्रतिभागी महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों को आधुनिक डिजाइनों और शैलियों के साथ मिलाकर वॉक किया तब जजों के साथ-साथ सभीने दिल थाम लिया। फैशन शो तीन ग्रुपों में हुआ। जूनियर में हिमानी सिंह, सीनियर में आशा वड़वाड़े तथा सुपर सीनियर में श्यामली मुखर्जी को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। इस मौके पर नृत्य और गीत-संगीत भी रखा गया। समारोह की शुरुआत माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा-अर्चना से हुई।
फैशन का जलवा दे शोहरत व मकसद
फैशन शो के निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकीं भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ राखी राय, लोकगायिका एवं नृत्यांगना ममता राव और समाजसेविका सीमा सिंह शामिल थीं। समारोह को संबोधित करते हुए समिति की अध्यक्ष तथा अधिवक्ता रेखा सिंह ने कहा कि तीजोत्सव रंगबिरंगे परिधानों, मेहंदी की सुर्खी, सावन के झूलों तथा गीत-संगीत का मिलाजुला रूप है, जो हमें याद दिलाता है कि तीज में हम अपने तन और मन को कैसे संवारें। समारोह को तीनों जजों ने भी संबोधित किया। फैशन शो के अन्य नतीजों के मुताबिक जूनियर में कविता सिन्हा फर्स्ट रनरअप तथा श्रद्धा बैतुले सेकंड रनरअप, सीनियर ग्रुप में नीलू शर्मा फर्स्ट रनरअप, ज्योति दवंडे सेकंड रनरअप और सुपर सीनियर ग्रुप में रीता चौहान फर्स्ट रनरअप एवं वकुला राव सेकंड रनरअप रहीं। रैंप पर बबीता केला, दिया साहू, प्रियंका सिंह, माधुरी, पम्मी साहू, रेणुका, सरला, सुशीला, जयश्री, लता, अनीता, गौरी, ममता, भावना, नीलू, रीता, सीमा, कृतिका, कंचन, सरोज तथा निर्मला ने भी अपनी अदा बिखेरी।
एकल और समूह नृत्य का छाया जादू
एकल एवं समूह नृत्य में भाग लेकर मोहपाश में बांधने वाली महिलाओं में सुनीता ठाकुर, मीनाक्षी, प्रतिमा खरे, ट्विंकल साहू, सरस्वती सिंग, नीतू चंद्राकर, दीपा सिंह, मंजू देवांगन, सत्यभामा साहू, आशा वर्मा, बी तुलसी, गायत्री देवांगन, उषा साहू, योगिता देवांगन, सुनीता चंद्राकर, अनीता दत्ता, मनीषा हाड़गे, आभा देशमुख, मंगला बोखड़, भावना साकुरे, ममता वर्मा, चेतना, देवप्रभा, उर्वशी, सविता, रंजना जागड़े, रूपा सत्यवर्ती, भावना देशमुख तथा रूचि जैन शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू साहू, आशा जानी तथा महिमा धोबले ने किया। समारोह के शानदार आयोजन में धनेश्वरी शर्मा, माला यादव, रेखा मालवीय, मनोरमा सिंह, एवं ममता शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment