राज्य स्तरीय रोजगार मेला का होगा आयोजन
नारायणपुर ।संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में लगभग 10 हजार रिक्त पदो के लिए इस मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में आठवी से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग तथा तकनीकी योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। नियोजक एवं आवेदक दोनों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह आनलाईन होगी। जो प्रतिभागी इस रोजगार मेला में लेना है उन्हें अनिवार्य रूप से रोजगार विभाग की वेबसाईड ूूूण्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद पर जाकर पंजीयन कराना होगा। रोजगार विभाग द्वारा अपील किया गया है कि अधिक से अधिक प्रतिभागी राज्य स्तरीय रोजगार मेला का लाभ उठाएं।

.jpg)












Leave A Comment