रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत महतारी मेगा हेल्थ कैम्प व बाल मेला आयोजित
दंतेवाड़ा। रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 25 अगस्त को एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम के स्वराज भवन में परियोजना स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) गतिविधियों में गीदम परियोजना के छह सेक्टरों से चयनित 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के कुल 74 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने कविता, गीत, नृत्य, पेंटिंग एवं मिट्टी के खिलौने जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत गीदम की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं चॉकलेट वितरित किए और उनके उत्साहवर्धन की सराहना की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला भास्कर ने कहा कि माताओं के लिए एक छोटे बच्चे की परवरिश चुनौतीपूर्ण होती है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक साथ 15-20 बच्चों का पालन-पोषण करते हुए उन्हें अच्छे संस्कार, गीत, नृत्य और सामाजिक व्यवहार सीखते हैं, जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की रूपरेखा परियोजना अधिकारी गीदम द्वारा प्रस्तुत की गई, जबकि समापन पर्यवेक्षक रक्षा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।














Leave A Comment