ब्रेकिंग न्यूज़

 दंतेवाड़ा में बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए राहत कार्य तेजी से जारी

0- नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा समन्वित प्रयासों से मिल रही राहत
दंतेवाड़ा। हाल ही में दंतेवाड़ा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण आई भीषण बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़ की इस आपदा में कई घरों, दुकानों एवं सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इस संकट की घड़ी में नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा एवं जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्य करते हुए राहत और पुनर्वास कार्य आरंभ किए हैं।
 जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशन में राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ पालदास की अगुवाई में स्थानीय स्तर पर वार्डों में टीमों का गठन कर प्रभावित नागरिकों तक सहायता पहुँचाई जा रही है। इस क्रम में प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर 05 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहाँ अब तक लगभग 300 लोगों को आश्रय, भोजन एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। खाद्य सामग्री का वितरण प्रत्येक प्रभावित परिवार को सूखा राशन, पीने का स्वच्छ पानी एवं आवश्यक दवाइयां वितरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें लगातार राहत शिविरों का दौरा कर रही हैं और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव नगर पालिका द्वारा प्रभावित इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 07856-252412 पर संपर्क करें। सभी नागरिकों से सहयोग एवं धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया गया है। पेय जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका का पूरा अमला पानी टैंकर के माध्यम से एवं पम्प हाऊस का मरम्मत कर लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
प्रशासन द्वारा राहत शिविरों की स्थापना सुरक्षित स्थानों जैसे- आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल आवंरभाटा, आश्रय स्थल, इंडोर स्टेडियम, आंगनवाड़ी एवं आश्रम में राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित नागरिकों को आश्रय, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सभी प्रभावित परिवारों तक सूखा राशन, पीने का स्वच्छ पानी, दूध एवं आवश्यक दवाइयाँ पहुँचाई जा रही हैं। साथ ही मोबाइल चिकित्सा दल राहत शिविरों एवं प्रभावित इलाकों में लगातार कार्य कर रहे हैं एवं  नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नगर पालिका की सक्रिय पहल जारी है। बाढ़ के कारण बाधित हुई पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका का पूरा अमला युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल की आपूर्ति पानी टैंकरों के माध्यम से की जा रही है ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, पंप हाउस की मरम्मत एवं जल स्रोतों की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने नगर पालिका का सतत प्रयास बाढ़ के चलते प्रभावित हुई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र सामान्य करने हेतु नगर पालिका का पूरा अमला सक्रिय रूप से कार्यरत है। नगर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही, पंप हाउसों की मरम्मत एवं तकनीकी त्रुटि के निराकरण का कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है, जिससे नियमित जलापूर्ति पुनः बहाल की जा सके।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english