अतिवृष्टि प्रभावित दंतेवाड़ा, बारसूर, बड़े बचेली, गीदम में पेयजल क्लोरिनेशन एवं हेल्थ चेकअप टीमें पहुंची
दंतेवाड़ा। जिले में विगत दिवस हुए अतिवृष्टि आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचडी विभाग की टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में भेजा जा रहा है। इस क्रम में राहत शिविर बारसूर में हेल्थ चेकअप टीम में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग जल जनीत रोगों उल्टी, आदि से बचने के लिए पानी उबाल कर ही पिएं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। अतः सभी मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी, मच्छर अगरबत्ती इत्यादि आवश्यक तैयारी करें। इसके साथ ही लोगों को आवश्यक दवाइयां तथा क्लोरिनेशन पाउडर वितरित किए गए। इसके अलावा पेयजल स्रोतों में भी क्लोरिनेशन किया जा रहा है। इसके अलावा दंतेवाड़ा के वार्ड क्रमांक -9 एवं वार्ड क्रमांक-10 में पेयजल आपूर्ति किया गया।














Leave A Comment