"प्रोजेक्ट क्लीन" के तहत छात्रावास का गया किया निरीक्षण, जीवन रक्षक सीपीआर प्रणाली का दिया प्रशिक्षण
रायपुर/ जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार संचालित "प्रोजेक्ट क्लीन" के अंतर्गत शनिवार को शासकीय पोस्ट मैट्रिक स्नातकोत्तर आदिवासी बालक छात्रावास, न्यू स्वागत विहार, डूंडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत छात्रों को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियानों—प्रोजेक्ट ब्लड डोनेशन, प्रोजेक्ट हरियर पाठशाला, प्रोजेक्ट सहारा एवं प्रोजेक्ट सुरक्षा—से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि वे सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। इस दौरान सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की महत्ता बताते हुए एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र डॉ. प्रह्लाद ठाकुर ने छात्रों को सीपीआर की प्रक्रिया का डेमो दिया। प्रशिक्षण में सीपीआर के तहत कृत्रिम सांस देने की तकनीक के अलावा बच्चों और बड़ों को सीपीआर देने के तरीकों में अंतर भी बताया गया। उपस्थित छात्रों ने स्वयं सीपीआर का अभ्यास कर इसे सीखा तथा कॉलेज के अन्य छात्रों को भी इस प्रशिक्षण से जोड़ने का संकल्प लिया।





.jpg)




Leave A Comment