महाराष्ट्र मंडल गणेशोत्सव में सुगम संगीत स्पर्धा तीन को
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में शहीद मेजर यशंवत गोरे स्मृति गणेशोत्सव में कमल ताई शेष स्मृति सुगम संगीत स्पर्धा बुधवार, तीन सितंबर को शाम चार बजे संत ज्ञानेश्वर सभागृह में किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मंडल की कला एवं संस्कृति समिति या महाराष्ट्र मंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर ने बताया कि अब तक अनेक प्रतिभागियों ने स्पर्धा में शामिल होने के लिए सहमति जताई है। प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को नियमानुसार आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं-12वीं की अंकसूची या आधार कार्ड देना होगा। प्रतिभागी गीत, गजल या भजन किसी एक विधा में भाग ले सकता हैं। रचना की भाषा गरिमामय, स्तरीय और फिल्मीकरण से मुक्त होनी चाहिए। प्रतिभागियों को संगतकारों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतिभागियों को अंतरे के साथ एक मुखड़ा प्रस्तुत करना होगा। स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिस्पर्धी कला संस्कृति समिति के आचार्य रंजन मोडक, भारती पलसोदकर या महाराष्ट्र मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।





.jpg)




Leave A Comment