इंजीनियर ऑफ द ईयर अवार्ड समोराह 15 को, प्रविष्टियां आठ तक आमंत्रित
रायपुर। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए इंजीनियर ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह अभियंता दिवस पर 15 सितंबर को आयोजित किया गया है। समारोह के लिए अवार्ड देने की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एसोसिएशन के सचिव इंजी. विपिन शर्मा और इंजी. योगेश शर्मा ने बताया कि प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान है। अवार्ड के लिए आठ सितंबर तक प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। इसके लिए नामांकित व्यक्ति की सहमति आवश्यक होगी। प्रविष्टियां छत्तीसगढ़ में किसी भी संस्था, कंपनी, शासकीय या अर्ध शासकीय निकाय के माध्यम से या व्यक्तिगत भी भेजी जा सकती है। इंजी. शर्मा के मुताबिक अवार्ड के लिए तकनीकी उपलब्धियों के विवरण और संबंधित दस्तावेजों सहित प्रविष्टियां डाक, कोरियर या ई-मेल के माध्यम से एसोसिएशन के सचिव इंजी. विपिन शर्मा को [email protected] अथवा योगेश शर्मा को B/47-48, लवकुश विहार, चौबे कालोनी, रायपुर अथवा E-mail:
[email protected] के पते पर भेज सकते हैं।





.jpg)




Leave A Comment