प्रोजेक्ट सहारा- दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंग में विशेष शिविर, 172 लोगों को मिला लाभ
रायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार आज आरंग के टाउनहॉल में प्रोजेक्ट सहारा के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय आंकलन शिविर का सफल आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
दिल्ली से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में शिविर में आए लाभार्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया। इसके आधार पर 172 पात्र हितग्राहियों को सहायता उपकरणों के लिए चयनित किया गया।
शिविर में 127 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के यू.डी.आई.डी. कार्ड, 57 नए दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 6 दिव्यांग राशन कार्ड बनाए गए।यू.डी.आई.डी. कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजन अब कृत्रिम अंग, छात्रवृत्ति, सहायक उपकरण जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना तथा उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था।





.jpg)




Leave A Comment