प्रो. हुलास पाठक को स्वर्गीय डॉ. मणिशंकर शर्मा स्मृति 'कृषि रत्न सम्मान'
रायपुर। ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था, रायपुर द्वारा अपने नवम् स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हुलास पाठक को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'कृषि रत्न सम्मान' प्रदान किया गया। यह सम्मान देश के ख्याति लब्ध कृषि वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. मणिशंकर शर्मा की स्मृति में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
समारोह सांसद बृजमोहन अग्रवाल , , महापौर मीनल चौबे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया, जहाँ प्रो. पाठक को यह पुरस्कार उनके कृषि व्यवसाय, उद्यमिता विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
प्रो. हुलास पाठक वर्तमान में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। इसके साथ ही, वे भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा समर्थित 'आर के वी वाई रफ्तार एग्रीबिजनेस इंक्यूबेटर' के प्रधान अन्वेषक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने 30 वर्षों के करियर में कृषि अर्थशास्त्र, विपणन, कृषि व्यवसाय, उद्यमिता, इंक्यूबेशन प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण के अर्थशास्त्र और कृषि में बौद्धिक संपदा अधिकार प्रबंधन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण कार्य किया है।
प्रो. पाठक कृषि अनुसंधान संघ, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा, वे कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों, व्यावसायिक मंडलो और छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग की नवाचार परिषदों में विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भी अपना योगदान दे रहे हैं। यह सम्मान स्वर्गीय डॉ. मणिशंकर शर्मा के कार्यों को चिरस्थाई बनाए रखने के उद्देश्य से उनके परिवारजनों द्वारा शुरू किया गया है और हर वर्ष कृषि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्व को दिया जाता है।





.jpg)




Leave A Comment