वर्षा की झड़ी के बीच कलेक्टर ने बंगापाल, तुमनार एवं फुंडरी में राहत स्थलों तथा क्षतिग्रस्त मकानों का किया मुआयना
-घर-घर पहुंचकर प्रभावितों के नुकसान का किया आकलन
-प्रभावितों के खातों में सहायता राशि के अतरण की सूचना ग्रामीणों को अवश्यंभावी देवें अधिकारी
-पीड़ितों से राशन सामग्री से लेकर चिकित्सा एवं अन्य घरेलू आवश्यकताओं के संबंध में कलेक्टर ने उनसे किया आत्मीय संवाद
दंतेवाड़ा, । भारी वर्षा के झड़ी के बीच कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा बुधवार को गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत अति वर्षा प्रभावित ग्राम बांगापाल, तुमनार, एवं फुंडरी में क्षतिग्रस्त पारा टोलों का अनवरत निरीक्षण कर वर्षा से हुए नुकसान का जमीनी आकलन किया गया। अति वर्षा से हुई ग्रामीण क्षेत्रों में क्षति का वास्तविक आंकलन करने के साथ -साथ उन्हें संबल देने के मद्देनजर कलेक्टर ने ग्राम बड़े तुमनार पहुंचे यहां उन्होंने प्रभावित परिवार के क्षतिग्रस्त मकानों को देखकर प्रभावितों को उनके खातों में सहायता राशि के अतरण से अवगत कराते हुए मकान के मरम्मत करवाने का आग्रह किया। साथ ही उनसे कहा कि पीड़ितों के मकानो के मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण तक उनके रहवास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही फसल को हुई क्षति के संबंध में फसल बीमा के तहत उसका मुआवजा अलग से दिया जाएगा। इसके अलावा पीड़ितों के तात्कालिक घरेलू आवश्यकता जैसे तिरपाल,बड़े पॉलीथिन, जलाउ लकड़ी बांस बल्ली, बच्चों एवं महिलाओं के दैनिक उपयोगी सामान की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। प्रभावितों को इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मदद देने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां पटेलपारा स्थित प्राथमिक शाला का भी अवलोकन करते हुए बच्चों से पहाड़े और वर्णमाला संबंधी प्रश्न पूछे एवं कक्षा दूसरी की छात्रा कामेश्वरी द्वारा पहाड़े का सही उच्चारण करने पर उसे शाबाशी दिया साथ ही शिक्षकों से बच्चों की लर्निंग स्किल सुधारने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा।
वर्षा प्रभावित राजकुमार नाग के उपचार एवं नर्सिंग की पढ़ाई कर रही ग्राम बांगापाल की पूर्णिमा कुंजाम के पढ़ाई की फीस एवं पुस्तकों को उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रशासन उठायेगा
ग्राम तुमनार में ही प्रभावित परिवार में से पैरालिसिस पीड़ित राजकुमार नाग को सहायता राशि के अलावा उपचार हेतु अलग राशि उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि ग्राम तुमनार में अति वर्षा से पीड़ित कुल 35 परिवारों के खातों में सहायता राशि का अंतरण किया जा चुका है। इसके साथ ही कलेक्टर ने बांगापाल के वर्षा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए यहां के पीड़ित ग्रामीणों लच्छूराम यादव, राजू कुंजाम, सहित अन्य ग्रामीणों को संपूर्ण प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने का दिलासा देते हुए कहा कि प्रभावितों के खातों में सहायता राशि के अंतरण का पठन किये जाने हेतु मैदानी अमले को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी कारणवश पीड़ित छूट गए है उनके लिए पुनः सर्वे कराकर उनकी क्षति का आकलन कर सहायता राशि प्रदाय की जायेगी। ज्ञात हो कि बांगापाल में कुल 71 परिवार वर्षा से प्रभावित है जिनके खातों में राशि का अंतरण किया जा चुका है। यहां कलेक्टर ने एक अन्य प्रभावित नर्सिंग की छात्रा कुमारी पूर्णिमा कुंजाम के नर्सिंग की पढ़ाई फीस सहित पुस्तकों के लिए प्रशासन द्वारा सहायता देने की बात कही। यहीं उन्होंने छात्र धर्मेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा अपने 10वीं और 12वीं की मूल अंकसूची वर्षा से नष्ट होने के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराने पर नई अंकसूची उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया।
इसके पश्चात कलेक्टर जिले के सरहद पर स्थित ग्राम फुंडरी पहुंचे। यहां कुल वर्षा प्रभावित कुल 17 परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। यहां भी कलेक्टर ने प्रभावितों को अपने -अपने बैंक खातों को चेक कर राशि प्राप्त होने की चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता प्रभावितों के रहवास स्थलों को दुरुस्त करना है। ताकि वे अपने सामान्य जन जीवन की ओर लौट सकें। साथ ही इन क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पहुंच मार्गो के मरम्मतीकरण के लिए भी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment