अमर गिदवानी ने अपने घर के श्रीगणेश की मूर्ति का अमलेश्वर में किया श्रद्धापूर्ण विसर्जन
रायपुर - दस दिवसीय श्रीगणेश उत्सव के अंतिम दिन रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने अपने घर पर रखे श्रीगणेश की मूर्ति का अपने परिजनों सहित पूजा, अर्चना, आरती करके विसर्जन किया और अगले वर्ष जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना गणपति बप्पा से की. एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी ने अमलेश्वर में खारून नदी के समीप श्रीगणेश की मूर्ति का श्रद्धापूर्ण विसर्जन किया.
Leave A Comment