करबला तालाब सौंदर्यीकरण : चबूतरा और बाउंड्रीवॉल का हुआ पुनर्निर्माण
रायपुर। जोन 7 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड अंतर्गत करबला तालाब सौंदर्यीकरण योजना का कार्य प्रगति पर है। इसके अंतर्गत निर्देशानुसार करबला तालाब सौंदर्यीकरण योजना में चबूतरा और बाउंड्रीवाल को तोडक़र नया बनवाया गया है और जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर गुणवत्ता बनाये रखने प्रतिदिन कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे करबला तालाब सौंदर्यीकरण योजना की प्रगति और गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग कर सम्बंधित ठेकेदार को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दे रहे हैँ.
करबला तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 1करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से रिटेनिंग वाल निर्माण का कार्य निरन्तर बारिश से तालाब किनारे मिट्टी गीली और नमीयुक्त होने के चलते व्यवहारिक तौर पर धीमी गति से चल रहा है, जिसमें मानसून के तत्काल पश्चात गति लाई जाएगी. तालाब की मिट्टी गीली और नमीयुक्त होने के कारण विद्युत पोल शिफ्टिंग और सन एंड सन द्वारा तालाब किनारे बड़ी मात्रा में डाली गयी मिट्टी को हटाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है. जिसमें मानसून पश्चात गति लायी जाएगी और कार्य को तेजी से पूर्ण किया जायेगा।
Leave A Comment