नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी बधाई
रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने मंगलवार को देश के 15वें उप राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री देव ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन का लंबा संसदीय अनुभव और सामाजिक जीवन का समृद्ध प्रवास ही निश्चित ही देश की संसदीय गरिमा, मर्यादा और लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ करेगा, ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों का उप राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया।
Leave A Comment