प्रभारी पायलट को मिला शिकायतों का उपहार - केदार कश्यप
-पहले पीसीसी, फिर बीसीसी और अब बीबीबीसी की ओर कांग्रेस बढ़ रहा है
-28 तक 28 टुकड़ों में न बंट जाए कांग्रेस
रायपुर। वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के रायपुर प्रवास के बाद ही उन्हें कांग्रेसी शिकायतों का उपहार दे रहें हैं। यह तब दे रहे हैं तब दो दिन पहले सचिन पायलट को जन्मदिन था। हमारी भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं है कि अपने संगठन के नेताओं का स्वर एक कर लें। जो कभी हो नहीं सकता, क्योंकि कोई भी कांग्रेसी भीमसेन जोशी की वह गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा सुनता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह का बिखराव है वह किसी से छिपा नहीं है। पहले पीसीसी फिर बीसीसी और अब बीबीसी के रास्ते पर कांग्रेस का संगठन चल पड़ा है। बीबीबीसी याने बाबा, भूपेश, बैज कमेटी के रूप में कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का वर्गीकरण हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रभारी पायलट 2028 का चुनाव एक जुट होकर लड़ने की बात कह रहे है। जो मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव नहीं है। शायद 28 तक कहीं कांग्रेस 28 भागों में न बंट जाएं।
वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इन सबके बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट को यह कहना पड़ा कि कांग्रेस अगला चुनाव एकजुटता के साथ लड़ेगी। लेकिन उनके छत्तीसगढ़ के लौटते ही कांग्रेस के शीर्ष लोगों में जो भीषण वर्ग कोहराम होता है उसे कोई नहीं रोक सकता। सचिन पायलट की हर बातें उनके संगठन के भीतर कोई गंभीरता से नहीं लेता और जिस तरह की अनुशासनहीनता है वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि दस जनपथ से चलने वाली कांग्रेस का ईश्वर ही मालिक है। कई खेमों में बटी कांग्रेस इस बात की चिंता है कि सब एक मंच में कैसे आए और इसी विचलित मन के साथ सचिन पायलट छत्तीसगढ़ में प्रवास करने को विवश है।
Leave A Comment