प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत सीआरपीएफ जवानों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
रायपुर, / प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 23 जवानों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा तथा कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशासन रायपुर एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), सड्डू, रायपुर के संयुक्त सहयोग से शासकीय आईटीआई सड्डू किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य मे. नरेंद्र उपाध्याय जी ने जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें तकनीकी दक्षता अर्जित करने तथा प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस पहल का उद्देश्य जवानों को तकनीकी दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे अपने कार्यस्थलों पर रखरखाव में आत्मनिर्भर बन सकें। देश की सेवा और अधिक कुशलता से कर सकें। प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत द्वितीय बैच के CRPF जवानों हेतु 6 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर में दिनाँक 8 से 13 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है।
Leave A Comment