उद्यानिकी विभाग ने 15000 से अधिक पौधे रोपित कर हराभरा बनाया
0- गोकुल नगर गौठान, सरोना डंपिंग यार्ड में शीघ्र हरियाली बिखेरने सघन पौधरोपण की तैयारी
रायपुर . छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की पर्यावरण हितेषी मियांवाकी पौधरोपण अभियान योजना के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सघन पौधरोपण अभियान चलाकर लगभग 30 हजार पौधे रोपित करने के निर्धारित किये गए लक्ष्य के अनुरूप समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है.
मियांवाकी पौधरोपण अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खोखो तालाब पार, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संकल्प सोसायटी फेस -2 लाभाण्डी, वर्किंग वुमन हॉस्टल फुण्डहर में लगभग 15000 से अधिक पौधे रोपित किये जा चुके हैँ. वहीं सरोना स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड, गोकुल नगर गौठान योजना क्षेत्र में शीघ्र सघन पौधरोपण अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है.
नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर मियांवाकी पौधरोपण योजना में लगभग 30 हजार पौधे चिन्हित स्थानों पर रोपित किये जाने के अभियान की सतत मॉनिटरिंग अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर द्वारा की जा रही है.
Leave A Comment