महापौर को बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण करने 300 से अधिक थाली सेट प्रदत्त
0- पंडरी के व्यापारियों द्वारा बस्तर के बाढ़ पीड़ितों हेतु 500 सेट मच्छरदानियां छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदत्त की जा चुकी हैँ0
रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे को रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में पहुंचकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे व्यापक राहत अभियान हेतु सहयोग के तौर पर 300 से अधिक थाली सेट छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों की ओर से प्रदत्त किये गए हैँ.
इस दौरान नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राधाकिशन सुंदरानी, कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, मन्त्री श्री जतिन नचरानी सहित रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा की उपस्थिति रही. यहां यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी को पंडरी के व्यापारियों ने बस्तर के बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत के रूप में 500 मच्छरदानियों के सेट प्रदत्त किये थे.
Leave A Comment