ब्रेकिंग न्यूज़

कृषक रजत संवाद : :69 सोसायटियों में हुआ आयोजन, किसानों को मिल रहे नवीन तकनीकी जानकारी

 रायपुर ।किसानों को नवाचार और तकनीकी ज्ञान से अद्यतन कराने के लिए कृषक रजत संवाद आयोजित हो रहे हैं, जो अब तक 69 सोसायटियों में हुए हैं। उसमें 2339 कृषक, 525 प्रगतिशील कृषक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यह शिविर 3 सितंबर को प्रारंभ हुआ है जो 16 सितम्बर 2025 तक संचालित किए जाएंगेे।शिविर में प्रगतिशील कृषकों ने अपने अनुभव साझा कर अन्य कृषकों को प्रेरित किया। अब तक प्राप्त आवेदनों में 164 नवीन केसीसी, 155 निष्क्रिय केसीसी को सक्रिय करने हेतु, पीएम किसान सम्मान निधि के 124 एवं एग्रीस्टैक पंजीयन के 283 आवेदन शामिल हैं। इसके साथ ही योजनाओं की जानकारी देने हेतु कृषकों को व्हाट्सएप्प चैनल से भी जोड़ा जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि “जिले के कृषक आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। शासन की सभी योजनाएँ तभी सफल होंगी जब कृषक इनसे सीधे लाभान्वित हों। इस प्रकार के संवाद शिविर कृषकों को जागरूक करने और योजनाओं तक उनकी पहुँच सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम हैं।”
उप संचालक कृषि ने बताया कि आगामी दिनों में विकासखंड-धरसींवा में सड्डू, मांढर, पंडरभट्ठा, मोहदी, कुंरा, भाठागांव, उरला, सिलतरा, टाटीबंध, टेकारी, विकासखंड-आरंग में चिखली, भंडारपुरी, फरफौद, लखौली, भलेरा, गोईन्दा, बाना, गुल्लू, चपरीद, पंधी, जरौद, गोढ़ी, खमतराई, टेकारी, गनौद, मुनरेठी, खोरसी, कोरासी, अमसेना, देवर तिल्दा, सेमरिया, विकासखंड-अभनपुर में मानिकचौरी, परसदा, सारखी, सुन्दरकेरा, बंजारी, तोरला, टीला, पटेवा, जामगांव, बेन्द्री, सकरी, पिपरौद एवं विकासखंड-तिल्दा में टोहड़ा, सरोरा, देवरी, बिलाड़ी, सांकरा, किरना, बरतौरी, रायखेड़ा, खैरखुटा, बुडेरा, छडिया, असौंदा, मांठ, भिंभौरी, अड़सेना में आयोजित होंगे। कृषि विभाग ने कृषकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में शामिल होकर विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english