निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने जोन 4 के वार्ड 57 में प्रगतिरत विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति का ईई सहित किया प्रत्यक्ष निरीक्षण
0संस्कृति विभाग अध्यक्ष व वार्ड 57 पार्षद अमर गिदवानी ने वार्ड क्षेत्र में आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में किया निरीक्षण,दिए निर्देश
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष और पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद श्री अमर गिदवानी ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत प्रगतिरत विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति का कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह और उपअभियंता श्री रंजीत बारवा की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण कर निर्माण कार्य को शीघ्र जनहित में पूर्ण करवाने के निर्देश सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार श्री शिवेंद्र गुप्ता को दिए.
निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष और वार्ड 57 पार्षद श्री अमर गिदवानी ने पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह और उपअभियंता श्री रंजीत बारवा की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.
Leave A Comment