संगी मितान सेवा समिति ने रायपुर निगम के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं की सेवाओ का सम्मान किया
0- महापौर मीनल चौबे, आयुक्त श्री विश्वदीप ने किया अभियंता दिवस पर सेवानिवृत्त अभियंताओं की सेवाओं को सम्मानित
0- रायपुर नगर निगम के अभियंता सौभाग्यशाली है कि उन्हें प्रदेश की राजधानी को संवारने का दायित्व मिला है - महापौर मीनल चौबे
0- जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता आयुक्त श्री विश्वदीप
0- संगी मितान सेवा समिति रायपुर नगर निगम ने समाज सेवा के क्षेत्र में चार प्रभावितों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई
रायपुर. अभियंता दिवस भारत रत्न महान अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या की 165 वीं जयंती पर संगी मितान सेवा समिति नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं की सेवाओ का सम्मान किया गया। नगर निगम रायपुर मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल सामान्य समा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने श्रीफल शॉल, स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता सर्वश्री राजेश शर्मा, हेमंत सोलंकी, सुभाष चंद्राकर, विनोद देवांगन, बी.एल. चंद्राकर, एस.पी त्रिपाठी, हरेन्द्र कुमार साहू, विनोद कुमार चतुर्वेदी, लोकेश चंद्रवंशी, सीबूलाल पटेल, आर.एन. पटेल, राकेश अवधिया, ललित वर्मा, के.के. शर्मा, विमल कुमार शर्मा सहित नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र की सेवाओ को सम्मानित किया गया।
संगी मितान सेवा समिति नगर निगम रायपुर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में चार भिन्न घटनाओं से प्रभावित 4 हितग्राहियों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई.
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने भारत रत्न महान अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया। संगी मितान सेवा समिति नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय के ओ एस डी श्री निशीकांत वर्मा, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री राजेश राठौर, संजय बागडे, पी. राजेश नायडू, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, कार्यपालन अभियंताओ, सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त श्री विश्वदीप, सूडा के मुख्यअभियंता श्री राजेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र का बुके देकर मंच पर आत्मीय स्वागत किया ।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी अभियंताओ को भारत रत्न महान अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या की 165 वीं जयंती और अभियंता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि नगर निगम रायपुर के अभियंता राजधानी शहर रायपुर के वर्तमान है। यहां के अभियंता सौभाग्यशाली है कि उन्हें राजधानी शहर रायपुर को सजाने व संवारने का कार्यदायित्व प्राप्त हुआ है और वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा के सदुपयोग से रायपुर शहर को सुन्दर आकार देने में लगे है। महापौर ने कहा कि सभी अभियंताओ को रायपुर के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करने जागरूक व सजग रहना चाहिए और अभियंताओ के अच्छे कार्यों के अच्छे सकारात्मक परिणाम रायपुर शहर के लिए अवश्य मिलेंगे।
आयुक्त श्री विश्वदीप ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। नगर निगम में प्रत्येक अभियंता को अपना दायित्व अच्छी तरह निर्वहन करने का प्रण लेना चाहिए। सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने आयुक्त श्री विश्वदीप की सहज सरल कार्यप्रणाली को सराहा और सभी निगम अभियंताओं से आयुक्त श्री विश्वदीप के प्रशासनिक कार्यों से अपने कैरियर में प्रेरणाशक्ति संकल्प लेकर प्राप्त करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियता श्री अंशुल शर्मा जुनियर एवं अंत में आभार प्रदर्शन संगी मितान सेवा समिति नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय के ओ एस डी श्री निशीकांत वर्मा ने किया, सम्मान कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम में सेवारत 100 अभियंताओं की उपस्थिति रही।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment