शिशु के जन्म पर माताओं को फलदार पौधों की भेंट
-पर्यावरण संरक्षण की ओर कदमः रायपुर में ग्रीन पालना अभियान का विस्तार
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट “ग्रीन पालना अभियान” इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों:- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा दिया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत आज शासकीय अस्पताल एमसीएच कालीबाड़ी में 16, उरला में 04, बिरगांव में 02, धरसीवां सिलयारी में 02, अभनपुर में 05 और राखी में 05, इस तरह कुल 34 प्रसूता महिलाओं को 170 पौधे भेंट किये गये।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment