‘प्रोजेक्ट अंतरिक्ष’ : विद्यार्थियों में बढ़ा विज्ञान के प्रति उत्साह, सीखी रॉकेट और सैटेलाइट की बारीकियाँ
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार तथा कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित ‘प्रोजेक्ट अंतरिक्ष’ के अंतर्गत आज पीएमश्री उत्कृष्ट विद्यालय सेजेस, अभनपुर में विशेष शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया।इस सत्र में विद्यार्थियों को स्पेस साइंस और रॉकेट टेक्नोलॉजी की विभिन्न जानकारियाँ दी गईं। Igniting Dreams of Young Minds Foundation (IDYM) के सहयोग से कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने रॉकेट और सैटेलाइट के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्यों को साझा करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाया। इस दौरान बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री नाज़िमा एजाज़ सहित शिक्षकीय स्टाफ उपस्थित रहे। लगभग 300 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment