मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से वंशिका और राम के सपनों को मिला संबल
-श्रमिक परिवार के बच्चों की शिक्षा को मिली नई दिशा
रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए नई आशा बन रही है। रावाभाठा रायपुर निवासी श्रीमती सीमा झारिया ने इस योजना के अंतर्गत अपने दोनों बच्चों का आवेदन किया था। इसके परिणामस्वरूप उनकी पुत्री वंशिका झारिया को 2,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिली, जिसका उपयोग स्कूल की फीस जमा करने और कॉपी-किताबें खरीदने में किया गया। वहीं, उनके पुत्र राम झारिया को 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, जिससे फीस और ड्रेस की व्यवस्था संभव हो सकी। वंशिका और राम की माता श्रीमती झारिया ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हमारे जैसे श्रमिक परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना न केवल शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है बल्कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। राज्य सरकार की यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment