आदिवासी वनांचल क्षेत्र में पारेषण की नई लाइन ऊर्जीकृत
-छह करोड़ की लागत से 60 किलोमीटर 132केवी लाइन का डबल सर्किट कार्य पूर्ण
रायपुर । प्रदेश में आदिवासी और वनांचल क्षेत्र में विद्युत विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी तेजी से कदम बढ़ा रही है, ताकि इन क्षेत्रों में कृषि और आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी आए। इसी कड़ी में डोंगरगांव से मोहला तक 132 केवी डबल सर्किट लाइन को ऊर्जीकृत किया गया। इससे 250 से अधिक गांवों में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति में सहायता मिलेगी।
132 केवी उपकेंद्र मोहला में स्थित है, वहां तक 132 केवी की सिंगल लाइन आई थी, जिसे अब डबल सर्किट कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने आज दोपहर 3.48 बजे इसे स्विच ऑन कर ऊर्जीकृत किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल, श्री शिरीष शैलेट (वितरण), मुख्य अभियंता श्री अब्राह्म वर्गीस, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पीपी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मोहला-मानपुर जिला वनांचल और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां डोंगरगांव से 132 केवी अतिउच्चदाब लाइन से विद्युत आपूर्ति होती है। इसे अब नए 60 किलोमीटर लंबी डबल सर्किट में बदला गया है। इस पर छह करोड़ रूपए की लागत आई है। पहले सिंगल लाइन होने से लाइन में कोई अवरोध आने पर सप्लाई प्रभावित हो जाती थी, अब डबल सर्किट होने से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही बेहतर वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति होगी। इस कार्य में अधीक्षण अभियंता श्री सुनील कुमार भुआर्य, पीके गढ़ेवाल, कार्यपालन अभियंता श्री डीके साहू, वीरेंद्र ठाकुर, माधवराव सिरके सहित अन्य अधिकारियों का योगदान रहा। प्रबंध निदेशक ने उनके योगदान की सराहना की है।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment