कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
-किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश
बलौदाबाजार, / छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने सोमवार को सर्किट हॉउस बलौदाबाजार में कृषि एवं संवर्गीय विभागों के अधिकारियों का समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कृषकों के कल्याण हेतु कृषको से प्राप्त आवश्यक सुझाव शासन स्तर पर प्रस्तुत करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने कहा कि किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लाभ लेने हेतु विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में मृदा नमूना लिया जाना चाहिए। कृषि व्यवसाय में स्वदेशी निर्माता कंपनियां को प्राथमिकता दिया जाए।कृषकों को अन्य फसल जैसे कि सरसों, मक्का एवं लघु धान्य फसले उगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।एनएफएसएम योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण का लक्ष्य बढ़ाया जावे तथा लागत का आकलन वर्तमान समय के हिसाब से किया जाना चाहिए, तदानुसार अनुदान का भी निर्धारण किया जाना चाहिए। किसान समृद्धि योजना अंतर्गत बोर से बोर की दूरी जो की कई वर्षों से 300 मी निर्धारित है, उसे वर्तमान में संशोधित कर दूरी कम करने की आवश्यकता है। जिले में कृषि यंत्र वितरण हेतु लक्ष्य बढ़ाया जाना चाहिए।बड़े किसान जो वर्तमान में पानी एवं अन्य संसाधनों के कारण खेती नहीं कर पा रहे हैं उन्हें ऑइल पाल्म की खेती की ओर प्रोत्साहित करने हेतु सुझाव दिया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि नैनो यूरिया को बढ़ावा देने हेतु ड्रोन के माध्यम से छिड़काव हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करें। कुकुट पालन को युवाओं के मध्य प्रोत्साहित किया जाए।मतस्य पालन को प्रोत्साहित करने तथा जिले का लक्ष्य बढ़ाने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। नहरों के माध्यम से पानीसभी खेतों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, भारतीय किसान संघ के मंत्री अमय करवई सहित कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारीगण तथा जिला विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।






.jpg)





.jpg)

Leave A Comment